गौरव तिवारी

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण संपन्न हो चुका है, तीसरे चरण की तैयारी जारी है। 20 फरवरी को यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है। तीसरे चरण में प्रदेश के 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होनी है। वहीं तीसरे चरण के मतदान के पहले एडीआर की रिपोर्ट में कई चौकाने वाले मामले सामने आए हैं। एडीआर की रिपोर्ट (ADR Ki report) के मुताबिक तीसरे चरण के मतदान में कई प्रत्याशी करोड़पति हैं कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो खुद को कर्जदार बताया है। मजेदार बात तो यह है कि 457 प्रत्याशियों में से 4 ऐसे हैं, जिन्हें अपनी पढ़ाई के बारे में ही नहीं पता। उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 627 प्रत्याशियों में से 623 उम्मीदवारों के बारे में कई अहम जानाकारियों को साझा किया है।

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार तीसरे चरण में करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट में 623 में से 245 (39%) प्रत्याशी करोड़पति हैं। सभी प्रमुख दलों में करोड़पति प्रत्याशी हैं, जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सभी पार्टियों ने करोड़पति प्रत्याशियों को ज्यादा तरजीह दी है। दल और उम्मीदवारों की बात की जाए तो इसमें समाजवादी पार्टी नंबर वन है। सपा के सबसे ज्यादा 52 (90%) उम्मीदवार करोड़पति हैं। तीसरे चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.82 करोड़ है। वहीं दूसरी तरफ 248 (40%) प्रत्याशियों ने खुद को कर्जदार बताया है।

इसे भी पढ़ें: मतदान कर राष्ट्र निर्माण में करें सहयोग

पार्टियों के हिसाब से करोड़पति

समाजवादी पार्टी- 58 में से 52 (90%)
भारतीय जनता पार्टी- 55 में से 48 (87%)
बहुजन समाज पार्टी- 59 में से 46 (78%)
कांग्रेस- 56 में से 29 (52%)
आम आदमी पार्टी- 49 में से 18 (37%)

टॉप-3 करोड़पति

यशपाल सिंह यादव- बबीना (सपा)- 70 करोड़
अजय कपूर- किदवई नगर (कांग्रेस)- 69 करोड़
प्रमोद कुमार- आर्यानगर (कांग्रेस)- 45 करोड़

इसे भी पढ़ें: रुख बता रहा ​बीजेपी प्रत्याशी का अंजाम

Spread the news