SBI PO Result 2023 Declared: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती के लिए आयोजित किये गए प्रीलिम परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर ऑनलाइन माध्यम से घोषित किया गया है।

इसे लिंक पर क्लिक करके करें चेक

जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए प्रीलिम एग्जाम में हिस्सा लिए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए लिंक दिया गया है। उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए मांगी गयी डिटेल- रोल नंबर/ रजिस्ट्रेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके सबमिट करना होगा।

इन स्टेप्स को फालोकर चेक करें परिणाम

उम्मीदवार एसबीआई पीओ प्रीलिम रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/Career पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर कॅरियर सेक्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद प्रोबेशनरी ऑफिसर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नए पेज पर आपको रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके सबमिट करना होगा।
इसको सबमिट करने के बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा, जहां से इसे डाउनलोड करके आप सेव कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: National Herald Case में ED की बड़ी कार्रवाई

गौरतलब है कि एसबीआई पीओ भर्ती के लिए प्रीलिम एग्जाम का आयोजन 1, 4 एवं 6 नवंबर, 2023 को निर्धारित सेंटर्स पर करवाया गया था। जो परीक्षार्थी इस एग्जाम में सफलता होंगे केवल वही उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir के लिए चल रही है पुजारियों की भर्ती

Spread the news