आबूधाबी। IPL 2021 के दूसरे सीजन में सोमवार को जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) एक दूसरे से भिड़ेगी तो जहां आरसीबी (RCB) आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले सीजन के प्रदर्शन की निरंतरता बनाये रखना चाहेगी तो वहीं केकेआर (KKR) अपने पिछले प्रदर्शन को भुलाकर नये सिरे से शुरूआत करना चाहेगी। आईपीएल 2021 (IPL 2021) में आरसीबी (RCB) का अब तक का सफर काफी अच्छा रहा है जिसके चलते प्वाइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की स्थिति कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से बेहतर है जहां आरसीबी (RCB) ने अभी तक खेले सात मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर 10 अंक हासिल किये है वहीं केकेआर (KKR) ने सात मैचों में से 2 में जीत दर्ज कर 2 अंक हासिल किये है। विराट सेना
यह भी पढ़े- ऋषभ पन्त बने रहेंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान
Dinesh Karthik
केकेआर में होगी टिम साउथी की एंट्री
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले सात मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद केकेआर (KKR) ने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। केकेआर (KKR) ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी को टीम के साथ जोड़ा है जो पैट कमिंस का स्थान लेंगे। कप्तानी का दायित्व एक बार फिर इयोन मोर्गन (eoin morgan) के कंधों पर होगा। केकेआर (KKR) के निराशाजनक प्रदर्शन का मुख्य कारण उनके बल्लेबाजों का अपेक्षित प्रदर्शन ना कर पाना रहा है। केकेआर (KKR) की बल्लेबाजी मुख्य रूप से शुभमन गिल और नितीश राणा पर निर्भर करती है लेकिन ये दोनों ही बल्लेबाज आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले सीजन में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा। अब अगर दूसरे सीजन में केकेआर (KKR) को वापसी करनी है तो इन खिलाड़ियों को अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराना होगा। दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल को भी उन पारियों को दोहराना होगा जिसके लिए वह जाने जाते हैं।
यह भी पढ़े- सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की मुश्किलें बढ़ी
Virat Kohli
विराट सेना को बनाये रखने होगी निरंतरता
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले सीजन में किंग कोहली की आरसीबी (RCB) ने उम्दा प्रदर्शन किया है। आरसीबी (RCB) की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है। ओपनिंग में विराट कोहली और पडिक्कल ने टीम को मजबूत शुरूआत दी है तो वही ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स ने पहले चरण में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम के लिए प्ले ऑफ की राह आसान कर दी है। गेंदबाजी विभाग में टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है। मोहम्मद सिराज और काइल जैमीसन तेज गेंदबाजी आक्रमण की धुरी है जिसमें उनका साथ हर्षल पटेल, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल जैसे उपयोगी गेंदबाज दे रहे हैं।
संभावित टीमें इस प्रकार है-
कोलकाता नाइटराइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्‍तान), दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्‍यूसन, नितिश राणा, प्रसिद्ध कृष्‍णा, गुरकीरत सिंह मान, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नारेन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, पवन नेगी, टिम सीफर्ट, शाकिब अल हसन, शेल्‍डन जैक्‍सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और टिम साउथी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान) एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डैन क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, दुष्मंथा चमीरा, वानिंदु हसरंगा, आकाश दीप, जॉर्ज गार्टन
मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:30 पर शुरू होगा।
Spread the news