नई दिल्ली: पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। हालांकि चुनाव आयोग सभी बूथों से आखिरी वोटिंग का आंकड़ा मिलने के बाद ही फाइनल डेटा जारी करेगा, लेकिन रात 8 बजे तक घोषित डेटा के हिसाब से 68.30% मतदान हुआ। राज्य के 5 जिले ऐसे रहे, जहां वोटर्स ने मतदान में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। इनमें मतदान 65% का आंकड़ा भी नहीं छू सका। वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा के तीसरे चरण में भी जमकर मतदान हुआ है। यहां शाम छह बजे तक औसतन 62.91 प्रतिशत वोटिंग की सूचना है।

पंजाब में 12 जिले ऐसे भी रहे, जिनमें मतदान 70% के भी पार पहुंच गया। बाकी 6 जिलों में 65 से 70% के बीच पोल फीसदी दर्ज किया गया। राज्य में सबसे ज्यादा 78.7% मतदान मानसा में हुआ, जबकि सबसे कम 61.2% मतदान अमृतसर जिले में दर्ज किया गया है।

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिये रविवार को 16 जिलों की 59 सीटों पर हो रहे चुनाव के दौरान सायं छह बजे तक औसतन 62.91 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान के अंतिम आंकड़े अभी उपलब्ध नहीं कराये गये हैं, किंतु मतदान वाले जनपदों के जिला निर्वाचन कार्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक ललितुपर जिले में सबसे ज्यादा 72.73 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि कानपुर नगर मेे सबसे कम 57.08 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। जिला निर्वाचन कार्यालयों के आंकड़ों के मुताबिक एटा जिले में 65.78 फीसदी, मैनपुरी में 65.03 प्रतिशत, महोबा जिले में औसत मतदान 64.47 प्रतिशत और फिरोजाबाद में 61.89 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसे भी पढ़ें: मेयर प्रमिला पांडेय ने मगोपनीयता को किया भंग, FIR दर्ज करने के निर्देश

वहीं, हाथरस जिले में निर्वाचन कार्यालय ने शाम पांच बजे तक के ही मतदान के आंकड़े मुहैया कराये हैं। इसके मुताबिक हाथरस में 59 प्रतिशत मतदान हुआ। जिन अन्य जिलों से मतदान के अंतिम आंकड़े मिल गये हें उनमें कासगंज में 63.40 प्रतिशत, हमीरपुर में 64.35 प्रतिशत, इटावा में 61.08 प्रतिशत, कन्नौज में 62.56 फीसदी मतदान हुआ। झांसी में 62.80 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि औरेया में यह प्रतिशत 61.35 रहा।

कानुपर देहात में 62.48 प्रतिशत, जालौन में 59.69 प्रतिशत, फरुर्खाबाद जिले में 62.85 प्रतिशत मतदान हुआ। गौरतलब है कि 2017 में इन 16 जिलों में 62.21 प्रतिशत और 2012 में 59.79 प्रतिशत मतदान हुआ था। आयोग ने तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के लिये मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।

इसे भी पढ़ें: मोना मिश्रा की पद यात्रा में महिलाओं ने संभाली कमान

Spread the news