Prayagraj: यूपी यूथ गर्ल्स मिनी ओलंपिक खेल 2023 में सात खेलों का आयोजन वाराणसी रीजन में 16 से 18 नवंबर, 2023 तक किया जा रहा है। इसी कड़ी में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन गाजीपुर जिले के बीएसडी पब्लिक स्कूल रेवतीपुर में किया जा रहा है। इसमें प्रतिभा करने के लिए प्रयागराज रीजन की खो खो बालिका टीम का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बाद अंतिम 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया। प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर खिलाड़ियों में खेल किट वितरित की गई।

इस अवसर पर प्रयागराज रीजन के ओलंपिक एसोसिएशन कन्वीनर आरएस बेदी एवं कोषाध्यक्ष से पंकज गुप्ता, काफिया बानो (प्रधानाचार्य राजकीय महिला ट्रेनिंग कॉलेज) रूपेंद्र सिंह उपस्थित रहे। टीम की कप्तान मुस्कान भारतीया होगी, टीम कोच डॉ सत्यवती, टीम मैनेजर रंजीत चौरसिया होंगे।

इसे भी पढ़ें: Swami Prasad Maurya के विवादित बोल पर पूर्व मंत्री ने दिया जवाब

टीम के सदस्यों के नाम इस प्रकार है- 1. मुस्कान भारतिया, 2. मोनी तिवारी, 3. रेखा बिन्द, 4. सुरुचि, 5. तरण जायसवाल, 6. पल्लवी, 7. वैष्णवी सोनी, 8. सत्या यादव, 9. निहारिका गुप्ता, 10. फहरिन, 11. राधिका देवी, 12. जानकी देवी इसके साथ ही साथ प्रयागराज रीजन से मिथुन कुमार, अंकिता कुमारी एवं सपना पांडेय को निर्णायक की भूमिका निभाने के लिए आमंत्रित किया गया। प्रयागराज खो खो सचिव अरुण प्रताप सिंह ने सभी खिलाड़ियों एवं निर्णायकों को बधाई दीl

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में हाथ और हाथी का नहीं खुलना चाहिए खाता

Spread the news