International Men’s Day 2023: अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस या International Men’s Day हर वर्ष 19 नवंबर को मनाया जाता है। इसको मनाने के पीछे इंसानों में बढ़ते तनाव व अवसाद को कम करने की मंशा है। अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men’s Day) को पहली बार 1999 में मनाया गया था। दुनिया के 90 से ज़्यादा देशों में अब International Men’s Day मनाया जाता है। इस दिन लड़कों और पुरुषों के जीवन, उपलब्धियों और योगदान का सम्मान करते हुए जीवन से जुड़ी चुनौतियों से निपटने पर विचार किया जाता है।

अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men’s Day) के जरिए दुनिया को पुरुषों के मामले में जागरूक करना है। इस दिन के बहाने पुरुषों के हेल्थ पर भी फोकस किया जाता है। आंकड़ों के मुताबिक, महिलाओं की अपेक्षा पुरुष ज्यादा अवसाद के शिकार हो रहे हैं। हाल के वर्षों में पुरुषों में आत्महत्या करने के मामले काफी बढ़े हैं। पुरुषों से जुड़ी ऐसी कई गंभीर समस्याएं हैं, जो अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men’s Day) के बहाने सबके सामने आ रही है।

इसे भी पढ़ें: यूपी में ‘हलाल सर्टिफाइड’ उत्पाद पर सीएम योगी ने लगाया बैन

इसे भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देखने पीएम मोदी के साथ ये लोग होंगे शामिल

Spread the news