गौतम बुद्ध नगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की मंशा के अनुरूप प्रदेश भर में 1 से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान तथा 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान (Dastak Campaign) चलाया जाना है, जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नोडल विभाग तथा जिला पंचायत राज विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, नगर विकास विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभागों द्वारा एक जुट होकर जन सामान्य को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक व आवश्यक कार्यवाही संपादित करायेंगे।

इसी क्रम में शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) की तरफ से संयुक्त जिला चिकित्सालय सेक्टर 30 नोएडा में विशेष संचारी एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ जनसामान्य एवं विभिन्न विभागों से आये अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री/स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अपेक्षा की गयी कि सभी लोग इस कार्यक्रम को पूरी निष्ठा के साथ सफल बनायें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर निर्भर है, जो दस्तक अभियान में घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करेंगी और क्षेत्र में पाये बुखार के रोगी, संभावित टी बी रोगी, संभावित कोविड रोगी, कुपोषित बच्चों और क्षेत्र में अनावश्यक जल भराव की स्थिति के बारे में सूचना ब्लाॅक अस्पताल में उपलब्ध करायेंगी।

इसे भी पढ़ें: पंजाब के हर परिवार को मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली

उप मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिसर में लगाये गये विभिन्न स्टाॅलों के साथ-साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया। तदोपरान्त उन्होंने आशा कार्यकत्री, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, नोएडा प्राधिकरण के फागिंग एवं कीटनाशक छिड़काव कर्मियों की जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में डा. एके सिंह निदेशक संचारी रोग उप्र, डा. सुनील शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. राजेन्द्र सिंह कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय, डा. ललित कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. सुनील दोहरे अपर मुख्य चिकत्सा अधिकारी, राजेश शर्मा जिला मलेरिया अधिकारी व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। राज्य मुख्यालय से आये नोडल अधिकारी डा. एके सिंह निदेशक संचारी रोग उप्र लखनऊ ने क्षेत्र में भ्रमण कर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौला एवं सेक्टर-22 पर चलने वाली गतिविधियों की समीक्षा की और सुधार के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

इसे भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने आईजी व एसपी को हटाया

Spread the news