लखनऊ: सामाजिक सम्पर्क पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा लखनऊ महानगर आर्थिक प्रकोष्ठ द्वारा वित्तीय समावेश गौरव दिवस राजाजीपुरम के स्थानीय बाथम पैलेस गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं, जन धन योजना, ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सहित तमाम योजनाओं के लाभार्थियों का विशाल समागम स्वागत समारोह आयोजन किया गया।

कार्यकम में लाभार्थियों को योजना की बारीकी से जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करने का कार्य किया गया तथा उमेश कुमार संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ लखनऊ महानगर द्वारा माला एवं अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर हलवासिया एमएलसी रामचंद्र प्रधान, पश्चिम विधानसभा विधायक प्रत्याशी रहे अंजनी श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष अजय सोनी, सह संयोजक विकास श्रीवास्तव, अनुपम भंडारी क्षेत्र के पार्षद शिवपाल सांवरिया, सरोजनी नगर जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह, अरुण निगोटिया, हरीश उपाध्याय, मीडिया प्रभारी सुखपाल सिंह, संतोष सहित भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं लाभार्थी सम्मिलित रहे।

BJP Pride Day

कार्यक्रम के अलावा कार्यकर्ताओं के माध्यम से मंडल स्तर पर भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसी अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए आपेक्षित जानो का सेवा केंद्रों में योजनाओं हेतु नामांकन कराया गया।

इसे भी पढ़ें: हनुमान जन्म के जुलूस पर आक्रमण का मकसद समझिए

Spread the news