बस्ती: उत्तर प्रदेश सरकार व निदेशक भूगर्भ जल विभाग की ओर से आयोजित 16 से 22 जुलाई तक चलने वाले भूजल सप्ताह 2022 के अंतर्गत गुरुवार को सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती में कक्षा 6, 7, 8 के 200 भैयाओं के मध्य चित्रकला, निबंध लेखन, रंगोली व हिंदी में भूजल संचयन संबंधित भाषण की प्रतियोगिता संपन्न हुई।

विद्यालय में उक्त कार्यक्रम के सीनियर हाइड्रोजियोलाजिस्ट शिप्रा चौबे, अवर अभियंता भूगर्भ विभाग परमानन्द यादव, विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह, कार्यक्रम प्रमुख आशीष सिंह, कला प्रतियोगिता प्रमुख रणजीत सिंह, रंगोली प्रमुख गौरीशंकर गुप्ता, भाषण व निबंध प्रतियोगिता प्रमुख वायुनंदन मिश्र तथा मीडिया प्रमुख अंकित गुप्ता उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का मुख्य बिंदु “जन जन तक जल पहुँचाना है, जल संरक्षण अपनाना है” था।

इसे भी पढ़ें: युवा पीढ़ी के हाथ में देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले भैयाओं को कल कार्यक्रम के समापन दिवस में डीएम बस्ती महोदया द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति चुनाव जीतीं

Spread the news