गौरव तिवारी

प्रतापगढ़: यूक्रेन में रूसी सैनिकों की तरफ से जारी हमलों के बीच वहां फंसे भारतीयों की वतन वापसी बड़ी चुनौती बन गई है। ऐसे में प्रतापगढ़ जनपद से सकून देने वाली खबर सामने आई है। यहां यूक्रेन में फंसी छात्रा की सकुशल घर वापसी हो गई है। खबर देल्हूपुर बाजार की जहां पर नीशी सिंह नाम की छात्रा यूक्रेन के इवानो मेडिकल यूनिवर्सिटी के MBBS प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। इस समय यूक्रेन मैं युद्ध के हालात चल रहे हैं यूक्रेन के इवानो शहर से संघर्ष करके 26 फरवरी को हवाई सफर करके 27 तारीख को दिल्ली पहुंची।

जहां पर उसका लोगो ने भव्य स्वागत किया गया। उसके साथियों सहित वहां से यूपी के लिए बस द्वारा पहुंचाया गया। और फिर वह अपने घर प्रतापगढ़ के देलुहुपुर बाजार पहुंची। छात्रा ने बताया कि वह अपने घर सकुशल पहुंचने में भारत सरकार का बहुत बड़ा योगदान है। उसने भारत सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और ईश्वर से प्रार्थना करती है कि जो और भी छात्र यूक्रेन में फंसे हैं वह भी अपने वतन जल्दी लौट आएं भारत सरकार की मदद से।

इसे भी पढ़ें: विद्वानों ने लिया सनातन राष्ट्र के लिए संकल्प

Spread the news