लखनऊ।  भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय का 11 वां दीक्षांत समारोह (11th Convocation) संस्थान के कला मण्डल में 10 दिसम्बर को आयोजित होगा। इस समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल (Governer Anandiben Patel) करेंगी व पद्भूषण साजन मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल संस्थान के शोधार्थियों एवं छात्र-छात्राओं को डिग्री व मेडल प्रदान करेंगी। तीन शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि, 27 विद्यार्थियों को स्वर्ण, 10 को रजत व 8 विद्यार्थयों को कांस्य पदक से सम्मानित किया जायेगा।
यह भी पढ़े- Shia PG College की छात्रा सम्मानित
45 पदक किये जाएंगे प्रदान
भातखंडे के दीक्षांत समारोह में एमपीए (कथक) की विद्यार्थी मनीषा सबसे अधिक छह स्वर्ण पदकों के साथ पहले स्थान पर है। वहीं, एमपीए (सितार) के विद्यार्थी कुंवर सत्य प्रताप सिंह तीन गोल्ड व एक सिल्वर मेडल के साथ दूसरे स्थान पर हैं। एमपीए (कथक) की विद्यार्थी तनुजा बोरा एक रजत और एक कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। गायन विभाग की विद्यार्थी सरिता त्रिपाठी, आर्का टी0 चक्रवती और अभिनव शर्मा को पी0एच0डी0 की उपाधि प्रदान की जायेगी। इस बार पहली बार मंडलायुक्त/कुलपति रंजन कुमार के बेटे के नाम पर युवा आदित्य रंजन स्वर्ण पदक की शुरूआत हो रही है। इस पदक के लिए उन्होंने 51 हजार संस्थान को दिए है। यह पदक एमपीए (कथक) की मेघावी छात्रा मनीषा को दिया जाएगा। छात्रा को स्वर्ण पदक के साथ 2100 रुपये की राशि भी दी जाएगी।
इसके अलावा राय उमानाथ बली स्वर्ण पदक, सौ0 लीला वामन राव सडोलीकर स्वर्ण पदक, डाॅ0 समर बहादुर सिंह स्वर्ण पदक, स्व0 पुतलीबाई स्वर्ण पदक, इंदिराबाई रातंजनकर स्वर्ण पदक पं0 घनारंग स्वर्ण पदक आदि विद्यार्थियों को प्रदान किये जाएंगे। दीक्षांत समारोह में कुल 45 पदक प्रदान किये जाएंगे जिनमें 27 स्वर्ण, 10 रजत व 8 कांस्य पदक शामिल है।
Spread the news