The Kerala Story: ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) फिल्म के निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन, अभिनेत्री अदा शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से उनके आवास पर मुलाकात की। टीम ने फिल्म को लेकर चर्चा की। निर्माता विपुल शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से फिल्म देखने का आग्रह किया। इस दौरान वीर कपूर भी रहे।


केरल में बड़े पैमाने पर हिंदू महिलाओं के धर्मांतरण और उन्हें आतंकी गतिविधियों में लिप्त किए जाने पर आधारित ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) की टीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से चर्चा भी की और योगी सरकार के लव जेहाद व धर्मांतरण को रोकने को लेकर बने कानून (विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020) व कार्रवाइयों की सराहना की।

सीएम योगी मंत्रिमंडल के साथ इस फिल्म का अवलोकन भी करेंगे। सीएम ऑफिस से दो दिन पहले किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि सीएम योगी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ 12 मई, 2023 को लखनऊ में ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) फिल्म देखेंगे।

इसे भी पढ़ें: फिल्म ही नहीं हकीकत है, जानें ममता ने क्यों किया बैन

इसे भी पढ़ें: केरल से क्या वाकई 32 हजार लड़कियां हो गईं गायब

Spread the news