Siddharthnagar: बीजेपी के जमीनी पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रशासनिक उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं। 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक तरफ जहां सभी दल खुद को बूथ स्तर पर मजबूत करने में जुटे हैं, वहीं मांगों के पूरे न होने पर बीजेपी के पदाधिकारी और प्रशासन आमने-सामने हैं। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा सिद्धार्थ नगर के जिलाध्यक्ष रामू गोंड के नेतृत्व में जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर, उपजिलाधिकारी नौगढ़ एवं तहसीलदार नौगढ़ को अपने पत्र के माध्यम से गोंड/धुरिया अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र जारी न करने को लेकर चेतावनी दी।

पत्र में उन्होंने जिला स्क्रूटनी कमेटी के आदेश एवं 176/मंत्री समाज कल्याण अनुभाग 3, 23 अक्टूबर 2020 के शासनादेश के अनुपालन कराने के कहा है। पूर्व मे ऐसे ही अनेक समय-समय पर शासनादेश हुए, लेकिन जिला एवं तहसील प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेगा और भाजपा सरकार की छवि को धूमिल करने के लिए के समस्त आदेशों का अनुपालना नहीं कर रहे हैं। रामू गोंड ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगों को जल्द पूरा न किया गया, तो वह आपने समस्त जिला एवं मंडल के पदाधिकारियों के साथ मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करेंगे।

इसे भी पढ़ें: श्रुति और ऋषि परंपरा से संचालित होता है सनातन

इस मौके पर, नन्द लाल गोंड प्रदेश सह कोषाध्यक्ष मोर्चा (राष्ट्रपति ऐवार्ड शिक्षक), जिला महामंत्री डॉ प्रवीण गोंड, फूलचंद गोंड, जिला मंत्री बाल गोविन्द गोंड, संगीता गोंड, जिला उपाध्यक्ष सावत्री गोंड, वृजनंदन गोंड, मंडल अध्यक्ष मोर्चा आनंद गोंड, पवन गोंड एवं भाजपा जनजाति मोर्चा सिद्धार्थनगर के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: खूबसूरती नहीं, टेररिस्ट के लिए भी जन्नत है मालदीव

Spread the news