नोएडा: नोएडा के सेक्टर 46 स्थित ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केन्द्र की ओर से सेक्टर 40 के पार्क में संगठित योग के पश्चात कल्पतरुह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बागवानी विभाग के उप निदेशक आनंद मोहन, आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष अश्विनी कुमार सहगल, उप अध्यक्ष केएल नरसिंहन, महासचिव रजनीश कुमार शर्मा, प्रभारी पूनम शर्मा सहित ब्रह्मयकुमारीज़ सेक्टर 46 सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके कीर्ति और सेवाकेन्द्र के 50 से भी अधिक भाई बहने शामिल हुए।

कल्पतरुह कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज़ ने देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में ये संकल्प लिया है की देश भर के सभी सेवाकेन्द्र मिलकर 75 दिनों में 40 लाख पेड़ लगाएंगे। इसी लक्ष्य से सेक्टर 40 में सब एकत्रित हुए और प्रकृति को सहयोग देते हुए हर सदस्य ने एक पौधा रोपा।

Brahma Kumaris Seva Kendra

इस मौके पर ब्रह्माकुमारी कीर्ति ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे हम पेड़ को लगाते है और उसके बढ़ने का ध्यान रखते है ऐसे ही हम सब यदि अपने अपने अंदर भी आज एक अच्छाई का बीज डालें और नित ज्ञान-योग के माध्यम से उस अच्छाई को सींचे तो प्रकृति के साथ साथ एक सुंदर समाज का भी विकास हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: समय भयावह है, विश्व को सब झेलना ही होगा

Spread the news