प्रयागराज: पुलिस लाइन प्रयागराज के सभागार में गुरुवार को बालकों को लैंगिक शोषण से संरक्षण प्रदान करने के लिए पॉक्सो अधिनियम 2012 की कमेंट्री पुस्तक का विमोचन किया गया। इस पुस्तक के लेखक गृह मंत्रालय भारत सरकार के नेशनल अवार्ड बीपीआरडी 2021 से सम्मानित अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा शिवराज, उत्तर प्रदेश पुलिस तथा चाइल्‍ड प्रोटेक्शन एण्ड साइबर क्राइम लीगल एक्सपर्ट मोहम्मद हसन जैदी हैं। पुस्तक का विमोचन पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज डा. राकेश सिंह, आईजी (रिटा) वीपी त्रिपाठी और एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय के द्वारा किया गया।

POCSO Act 2012

पुस्तक में बालकों का लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रावधान तथा उच्चतम न्यायालय व विभिन्न उच्च न्यायालयों के निर्णय/गाइडलाइंस का विस्तृत वर्णन किया गया है। ऑनलाइन लैंगिक अपराध जैसे चाइल्ड पार्नोग्राफी, साइबर स्टाकिंग तथा अन्य विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन/ऑफलाइन लैंगिक अपराधों को कवर किया गया है। अपराध पंजीकरण, विवेचना, चिकित्सीय परीक्षण के साथ- साथ विचारण के अहम बिंदुओं को वर्णित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: गोंडा में डबर मर्डर से हड़कंप

पुस्तक विमोचन समारोह में प्रयागराज पुलिस के सभी बाल कल्याण अधिकारियों, बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न इकाइयों डीसीपीयू, सीडब्ल्यूसी, एसजेपीयू, एएचटीयू, डीपीओ और एनजीओ के साथ पॉक्सो अधिनियम के सम्बन्ध में कार्यशाला का भी आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़ें: कानपुर हिंसा में बड़ा खुलासा: एक हजार में हुई पत्थरबाजी

Spread the news