Zika virus in UP: सरकार और स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों के बावजूद जीका वायरस (Zika virus) का फैलाव बढ़ता ही जा रहा है। कानपुर के बाद अब यह प्रदेश के अन्य शहरों में भी पांव पसारने शुरू कर दिया है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी जीका वायरस (Zika virus) की दहशत देखने को मिल रही है। कन्नौज में भी जीका वायरस के मामले मिले हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसको लेकर समीक्षा बैठक कर चुके हैं। कानुपर में अभी जीका वायरस (Zika virus) का कहर थमा भी नहीं था कि प्रदेश अन्य शहरों में मिल रहे मामलों ने परेशानी बढ़ा दी है।

राजधानी लखनऊ में जीका वायरस (Zika virus) के दो नए मामले मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। इनमें से एक मामला हुसैनगंज और दूसरा एलडीए कॉलोनी में मिला है। इसके बाद रात से ही ट्रेसिंग और टेस्टिंग का काम शुरू हो गया है। उधर कानपुर से सटे कन्नौज में भी जीका वायरस (Zika virus) ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में जीका वायरस (Zika virus) से पीड़ितों की संख्या 111 हो गई है। जबकि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का कहना है कि जीका वायरस सीमित क्षेत्रों में है, इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़ें: नेत्र शिविर में सौकड़ों लोगों की हुई जांच

जीका वायरस का कैसे होता है फैलाव (kaise failta hai jika vairas)

जीका वायरस (Zika virus) एडीज मच्छरों के काटने से फैलता है।
यह मच्छर दिन के समय में काटता है।
इसी एडीज मच्छर के काटने से डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारी भी फैलती है।
गभवर्ती महिला को अगर यह मच्छर काट लेता है तो यह वायरस उसके बचे में भी फैल जाता है।
जीका वायरस (Zika virus) से संक्रमित व्यक्ति से शारीरिक संबंध बनाने पर भी फैल सकता है।

जीका वायरस के लक्षण (symptoms of zika virus)

बुखार लगातार बना रहना
सिरदर्द की शिकायत रहना
शरीर पर दाने या चकत्ते पड़ना
जोड़ों में दर्द की शिकायत
आंखों का लाल हो जाना
मांसपेशियों में दर्द की शिकायत

इसे भी पढ़ें: हिंदू लड़कियों का रेप कर मैच हारने की खीज मिटाते हैं पाकिस्तानी

Spread the news