बस्ती: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों, शिक्षकों ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर रविवार को सदर विधायक दयाराम चौधरी और महादेवा विधायक रवि सोनकर को शिक्षक समस्याओं के निस्तारण हेतु 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

सौंपे ज्ञापन में पुरानी पेंशन नीति बहाली, शिक्षकों का आकांक्षी जनपदों में अन्तरजनपदीय स्थानान्तरण, जनपद के भीतर स्थानान्तरण प्रक्रिया शुरू किये जाने, छात्रों के डीबीटी की फीडिंग शिक्षकों से न कराकर बीआरसी पर तैनात कम्प्यूटर आपरेटरों से कराये जाने, शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सा व्यवस्था, मृतक आश्रित के पाल्यों को योग्यतानुसार नियुक्ति दिये जाने, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों को शिक्षक के पद पर समायोजित किये जाने, 1 दिसम्बर, 2008 के बाद पदोन्नति प्राप्त प्रधानाध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय को 17140 न्यूनतम वेतनमान, व प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालयों को 18150 न्यूनतम वेतनमान का शासनादेश निर्गत किये जाने, शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू किये जाने, छात्रों के बैठने हेतु डेस्क, बेंच की व्यवस्था किये जाने आदि की मांग शामिल है।

Uttar Pradesh Primary Teachers Association

यह जानकारी देते हुये संघ के मीडिया प्रभारी रवीश कुमार मिश्र ने बताया कि जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपने वालों में अभय सिंह यादव, शैल शुक्ल, विजय प्रकाश चौधरी, सन्तोष शुक्ल, चन्द्रभान चौरसिया, दिवाकर सिंह, रजनीश मिश्र, श्रवण कुमार, राजेश चौधरी, शशिकान्त धर द्विवेदी, सन्तोष, विवेककान्त पाण्डेय, रीता शुक्ला आदि शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें: प्रधान न्यायाधीश के आग्रह पर बेलघाट पधारे राष्ट्रीय संत

Spread the news