Sports News: सरदार पटेल T20 दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट (Sardar Patel T Twenty Divyang Cricket Tournament) शुक्रवार को लखनऊ का मैच उत्तर प्रदेश बनाम राजस्थान के बीच खेला गया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम (KD Singh Babu Stadium) में यूपी की टीम टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। राजस्थान की टीम कुल 20 ओवर में 121 रन ही बना पाई, जिसके जवाब में यूपी के सलामी जोड़ी पंकज और राहुल सिंह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से राहुल 49 रन 28 गेंद को एकतरफा मैच बना दिया।

उत्तर प्रदेश की टीम 13.3 ओवर 122 रन 3 विकेट से लक्ष्य प्राप्त कर लिया। उत्तर प्रदेश की टीम 7 विकेट से राजस्थान को करारी शिकस्त दिया। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फ़ार फीजिकली चैलेन्जड (Uttar Pradesh Cricket Association for Physically Challenged) के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव, सचिव एवं कोच अजय यादव, महिला विंग की अध्यक्ष पल्लवी कान्त, उपाध्यक्ष सीए जमुना शुक्ला, उपाध्यक्ष डॉ रितु गर्ग, प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, डॉ एसबी सिंह, डॉ पंकज सिंह, संयुक्त सचिव शशि शंकर पटेल, अखिल आनन्द ने बधाई दी।

इसे भी पढ़ें: Delhi MCD Elections: 4 दिसंबर को होंगे मतदान, 7 को आएंगे नतीजे

डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कप्तान पंकज कुमार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने लगातार तीनों मैच जीतकर, सेमीफ़ाइनल में जगह बना सकती है। संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि कि उच्च प्रदेश क्रिकेट टीम को सम्मानित किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें: स्कूल बंक कर होटल में कर रहे मस्ती, पुलिस ने युवक-युवतियों को पकड़ा

Spread the news