Shahjahanpur News: जिला कारागार (shahjahanpur district jail) में गुरुवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, ह्रदय रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ और सामान्य चिकित्सा व होम्योपैथिक चिकित्सक ने बंदियों का स्वास्थ परीक्षण किया और परामर्श देकर निःशुल्क दवाएं वितरित की। इस शिविर से 250 बंदियों ने परामर्श व चिकित्सा प्राप्त कर लाभ उठाया।

जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि बंदियों को जेल के बाहर जिला अस्पताल या केजीएमयू/ पीजीआई आदि बड़े चिकित्सकीय संस्थानों में भेजे जाने से सुरक्षा चुनौतियों से भरपूर और खर्चीले कार्य से बचने के लिए तथा अधिकाधिक बंदियों को त्वरित बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से जेल में ही विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

इसे भी पढ़ें: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गरजे शिक्षक, सौंपा ज्ञापन

इस चिकित्सा शिविर में ह्रदय रोग विशेषज्ञ व फिजिशियन डा. केसी वर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. सरोज कुमार, सर्जन डा. महेंद्र कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. रितु रस्तोगी, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा. गोपेश्वर कुमार, डा. नरेंद्र पाल, डा. शिव शास्त्री और फार्मासिस्ट केएम सिंह ने बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और परामर्श देकर निःशुल्क दवाएं वितरित की। इस शिविर से 250 बंदियों ने परामर्श व चिकित्सा प्राप्त कर लाभ उठाया। कहा कि जो बंदी बाहरी चिकित्सा संस्थान भेजे जाने में विलम्ब के कारण चिकित्सा सुविधा से वंचित थे। वह बंदी जेल में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो जाने से अत्यंत प्रसन्न थे।

इसे भी पढ़ें: त्रिपुरा के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, जानें क्या हैं वादे

Spread the news