Pratapgarh News: जनपद के नवसृजित नगर पंचायत क्षेत्र गड़वारा में बुधवार को भव्य भरत मिलाप का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पंचायत के बाजार को विद्युत झालरों से सजा कर चकाचौंध किया गया था। शाम शुरू होते ही कलात्मक चौकियां निकलना शुरू हुई और जगह-जगह अपनी कला का प्रदर्शन शुरू कर दिया।

प्रदर्शन से लोगों को भावविभोर कर दिया। झांकियों का शुभारंभ श्रीराम लीला समिति भरत मिलाप कमेटी के अध्यक्ष राजाराम वैश्य के नेतृत्व में सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य, ब्लॉक प्रमुख सण्डवा चंडिका के पति देशराज सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता राघवेंद्र नाथ शुक्ल,भाजपा पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी, भाजपा नेता रजत सक्सेना, समाज सेवी आशीष मौर्य पिंटू, चिलबिला के प्रमुख व्यवसायी राजेश अग्रवाल सहित श्रीराम समिति के अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रभु श्रीराम व लक्ष्मण जी की पूजा अर्चना व आरती कर भरत मिलाप कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तदुपरान्त विभिन्न दलों के पदाधिकारियों की अगुवाई में श्रीराम दल, हनुमान दल,भरत दल,विश्वकर्मा दल, हलचल दल,बाल गोपाल मंडल सहित अन्य कलात्मक झांकियां निकाली गई।

इस मौके पर निकाली गई विभिन्न कलात्मक झांकियों को देख उपास्थित जनसमूह भाव विभोर हो उठे। सर्वप्रथम श्री राम दल की झांकी निकाली गई, जिसका उद्घाटन सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्या ने किया। इसके उपरांत आयोजित भरत मिलाप पर बतौर अतिथि सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्या व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र नाथ शुक्ल सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारियों व समाजसेवियों ने शिरकत किया।

इस दौरान सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य आयोजन समिति व श्रीराम लीला समिति के पदाधिकारियों को इस भव्य आयोजन हेतु शुभकामनाएं देते हुए भरत व राम सहित चारों भाइयों के मिलन पर चर्चा करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम 14 वर्ष के वनवास उपरांत अयोध्या वापिस लौटे थे और अपने भाई भरत से गले मिले थे। इसलिए यह हम सब इस अवसर को एक पर्व के रुप में मनाया करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रभु श्रीराम के आचरण से उनके उत्तम चरित्र और वचन बद्धता की जहां प्रेरणा मिलती हैं, वहीं राजकुमार भरत का अपने भाई के प्रति अपार प्रेम, समर्पण, सेवा भावना का ज्ञान कराती हैं। इस तरह के आयोजनों को देखकर हम सबको अपने जीवन में उतारना होगा।

इसे भी पढ़ें: राजू श्रीवास्तव चौराहा के नाम से जाना जाएगा लखनऊ का ई-ब्लाक चौराहा

इस दौरान भाजपा जिला प्रवक्ता राघवेंद्र नाथ शुक्ल ने नवसृजित नगर पंचायत वासियों को एकता भाईचारा के साथ सहभागिता निभाकर आयोजन के सफल सहयोग के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से हमें प्रेरणा मिलती है कि बिना सोचे समझे विचार करने की भूल से हमें यह शिक्षा मिलती हैं कि पूरी बात जाने बिना हम किसी विचार को सत्य न माने क्योंकि एक गलत निर्णय से एक खुशहाल परिवार अत्यंत दुःख में डूब सकता हैं।

उन्होंने कहा कि रामायण जैसी कथाओं से हम सबको सीख लेते हुए सत्य की राह पर चलते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखना है। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, आशीष मौर्य, देश राज सिंह सहित अन्य ने अपने विचार व्यक्त किया। इसके उपरांत श्री राम लीला समिति के अध्यक्ष राजाराम वैश्य ने समिति की ओर सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते उनका स्वागत अभिनंदन किया।

इसे भी पढ़ें: रिलीज हुआ फिल्म ‘हमार स्वाभिमान’ का ट्रेलर

Spread the news