News Business: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) (maruti suzuki india ltd) की कारें नए साल में महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह जनवरी महीने से अपने विभिन्न मॉडलों के दाम में इजाफा (maruti suzuki india car price) करने जा रही है।

शेयर बाजार को दी जानकारी में एमएसआई ने बताया कि कुल मुद्रास्फीति और हालिया नियामकीय जरूरतों के बीच कंपनी पर लागत दबाव बढ़ा है। कंपनी (maruti suzuki india ltd) के मुताबिक जनवरी, 2023 से वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजना है, जो मारुति के सभी मॉडलों पर अलग-अलग होगी। हालांकि, कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह अपने वाहनों की कीमतों में कितनी वृद्धि (maruti suzuki india car price) करने जा रही है।

इसे भी पढ़ें: सपा नेता के तीन सितारा होटल पर चलेगा बुलडोजर

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि उसने लागत को कम करने के लिए अधिकतम प्रयास किए और आशिंक रूप से इस वृद्धि को रोकने की कोशिश की है, लेकिन अब कीमतों में बढ़ोतरी (maruti suzuki india car price) जरूरी हो गई है। गौरतलब है कि नवंबर महीने में मारुति की कुल थोक बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 1,59,044 इकाई रही है।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश ने भारत को एक विकेट से हराया

Spread the news