Lucknow News: छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti) का जीवन हमें संघर्षों से लड़ने की प्रेरणा देता है। भारत के गौरवमयी इतिहास में शिवाजी का योगदान आज के युवा वर्ग के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उक्त बातें मुख्य अतिथि विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के प्रचार प्रमुख सौरभ मिश्रा ने अभ्युदय भारत ट्रस्ट व आचार्य शंकर भारत उद्भासक मंडल द्वारा हिन्दवी साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म जयंती (Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti) के उपलक्ष्य पर नवयुग कन्या महाविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह में कहीं।

मुख्य अतिथि विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के प्रचार प्रमुख सौरभ मिश्रा (अधिशाषी अधिकारी, अभ्युदय भारत ट्रस्ट) ने शिवाजी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज ने आम लोगों की भलाई को ही अपने शासन का आधार बनाया। शिवाजी के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। युवाओं को उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है। मुख्य वक्ता के रूप में प्रखर चिन्तक एवं विचारक रामबाबू पाण्डेय का छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन दर्शन पर प्रभावशाली व ओजस्वितापूर्ण उद्बोधन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रो. मंजुला उपाध्याय ने नारी सम्मान व राष्ट्र के प्रति संकल्पित होने का आह्वान किया।

इसे भी पढ़ें: राजा भैया की पत्नी ने अक्षय प्रताप सिंह समेत सात लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा

कार्यक्रम संयोजक विशाल शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि रामायण व पूज्य स्वामी विवेकानंद जी पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। महर्षि वाल्मीकि रामायण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम सिद्धार्थ चतुर्वेदी, द्वितीय आयुषी सिंह, तृतीय रशिता सिंह, चतुर्थ हर्ष कुमार तथा पंचम जय सिंह रहे। इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रशिता सिंह, द्वितीय सिद्धार्थ चतुर्वेदी, तृतीय महेन्द्र प्रताप, चतुर्थ दिव्यलता मौर्या तथा पंचम अर्पित कटियार को प्रदान किया गया। इनके अतिरिक्त 100 अन्य प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सात्विक मिश्र ने किया और डॉ. वन्दना द्विवेदी ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया तथा विशेष रूप से संगम बाजपेई, गंगाजली, शशांक मोहन, अंश, भोलू व महाविद्यालय की छात्राएं सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें: सर्वांगीण विकास को संकल्पित मेरी सरकार: राज्यपाल

Spread the news