गोंडा: पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज डॉ. राकेश सिंह ने पुलिस कार्यालय गोण्डा का वार्षिक निरीक्षण किया। वार्षिक निरीक्षण से पूर्व पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज ने पुलिस कार्यालय गोंडा पहुँचकर गार्द की सलामी ली। इसके बाद पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया।

पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस पेंशनर, सीओ लाइन, महिला शिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, कोरोना सेल, अपराध शाखा, विशेष किशोर पुलिस ईकाई, एएचटीयू, आयोग सेल आगन्तुक हेल्प डेस्क, आईजीआरएस शाखा, जनशिकायत प्रकोष्ठ, प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, सीसीटीएनएस, विधिक शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ, पासपोर्ट, जनसूचना, साइबर सेल, मॉनीटरिंग सेल, मीडिया सेल व स्थानीय अभिसूचना इकाई (LIU) का निरीक्षण किया।

Inspector General of Police

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने शाखाओं में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी की साथ ही समस्त शाखा प्रभारियों को रिकार्डों का सही ढंग से रख रखाव व अद्यतन करने, डीसीआरवी शाखा को अभियान चलाकर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही कराने, क्राइम ब्रांच को लंबित विवचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष किशोर पुलिस इकाई व एएचटीयू शाखा को पॉक्सों एक्ट व बालश्रम संबंधी मामलों में प्रभावी कार्यवाही करने, जनशिकायत व आईजीआरएस शाखा को जन शिकायती प्रार्थना पत्रों का फीडबैकं लेकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण कराने, प्रधानलिपिक शाखा में लंबित प्रारम्भिक जांच का शीघ्र निस्तारण व समस्त चरित्र पंजीकाओ में मंतव्य अंकन कराने, आंकिक शाखा को सभी जीपीएफ पासबुकों को अध्यावधिक करने, सीसीटीएनएस शाखा को सीसीटीएनएस प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व समय-समय पर कार्यशाला आयोजित कराने, विधिक शाखा को न्यायालय से प्राप्त रिटों में समय से आख्याएं दाखिल कराने, साइबर सेल को ऑनलाइन फ्रॉड से संबंधित शिकायतों में पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाने को कहा।

इसे भी पढ़ें: अब 50 की जगह 100 लोग हो सकेंगे शामिल

मॉनीटरिंग सेल को पॉक्सों व महिला संबंधी अपराधों में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने, सोशल मीडिया सेल को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी रखने व एलआईयू शाखा को पासपोर्ट वेरीफिकेशन का समयबद्ध निस्तारण करने व अभिसूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक ने जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होने आगामी त्यौहारो को सकुशल एवं शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एवं जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा शिवराज, क्षेत्राधिकारी कार्यालय शिवबरन यादव, समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस अधि/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें: आईआईएमसी: 24 सितंबर तक जमा करानी होगी फीस और प्रमाण पत्र

Spread the news