Dumariaganj News: भाजपा जनजाति मोर्चा की तरफ से गोंड समाज के गोंड महारानी दुर्गावती के 459वें बलिदान दिवस के मौके पर नासिरगंज बांसी चौराहे पर एक कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में नंदलाल गोंड उपस्थित रहे। इसके अलावा भाजपा के अन्य पदाधिकारियों के साथ गोंड, धुरिया जनजाति समाज की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस मौके पर सांसद जगदंबिका पाल ने महारानी दुर्गावती के कृत्यों को याद करते हुए उनके त्याग और बलिदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में गोंड समाज से जुड़े लोगों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के उपरांत सांसद जगदंबिका पाल और रामू गोंड की तरफ से जनजाति समाज की महिलाओं को उपहार स्वरूप अंगवस्त्र दिया गया।

Dumariaganj News

कार्यक्रम में प्रभारी जिला महामंत्री जनजाति मोर्चा गणेश उर्फ़ फूलचंद गोंड, जिला उपाध्यक्ष जनजाति मोर्चा सावत्री गोंड, रामकेश गोंड, जिला मंत्री जनजाति मोर्चा संगीता धुरिया, पवन धुरिया, विकास धुरिया, विजय धुरिया, दिलीप चतुर्वेदी, प्रिंस शर्मा, मनोज बाबा, अमरेंद्र पाल एवं तमाम गोंड-धुरिया समाज के लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें: Manipur Violence: सेना ने 12 उग्रवादियों को छोड़ा

इसे भी पढ़ें: हिन्दू संगठन कोई सबरीना सिद्दीकी क्यों नहीं पैदा कर सकें

Spread the news