CMS School : सिटी मान्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (CMS School, Rajajipuram) के मेधावी छात्र वत्सल गुप्ता (CMS Student Vatsal Gupta) ने उच्च शिक्षा हेतु अमेरिका की यूनिवर्सिटी आफ एरिजोना (Arizona University) में चयनित होकर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। सीएमएस छात्र वत्सल गुप्ता (CMS Student Vatsal Gupta) यूनिवर्सिटी आफ एरिजोना से कम्प्यूटर साइंस (Computer Science) में स्नातक की पढ़ाई करेगा। विद्यालय के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी (Dr. Jagdish Gandhi) ने वत्सल (Vatsal) को हार्दिक बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। CMS के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि वत्सल ने अपनी इस सफलता का सम्पूर्ण श्रेय सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को दिया है। विदित हो कि CMS प्रदेश में एकमात्र एस.ए.टी. (SAT) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (AP) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्काॅलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।
यह भी पढ़े- सीएमएस छात्रा ने जीता गोल्ड
सीएमएस छात्रों ने लखनऊ का अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया: हरिओम शर्मा
शर्मा ने बताया कि वर्ष 2021 में CMS. के 90 से अधिक छात्रों ने अमेरिका (America), इंग्लैण्ड (England), कनाडा (Canada), आस्ट्रेलिया (Australia), जापान (Japan), सिंगापुर (Singapore), जर्मनी (Germany) आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों जैसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, कैलीफोर्निया इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नोलाॅजी (कैलटेक), मैसाचुसेट्स इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नोलाॅजी (एम.आई.टी.), स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कार्नेल यूनिवर्सिटी, मेलबर्न यूनिवर्सिटी एवं नेशनल यूनिवर्सिटी आफ सिंगापुर आदि में स्काॅलरशिप के साथ चयनित होकर लखनऊ का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी वर्ष में भी सी.एम.एस. छात्र (CMS Student) रिकार्ड संख्या में विदेश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्काॅलरशिप के साथ चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ायेंगे।
Spread the news