लखनऊ: एवोक इंडिया के तत्वाधान में जिशाविका वेलफेयर फाऊंडेशन के सहयोग से लखनऊ में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में एवोक इंडिया की तरफ से गरीब एवं वंचितों के लिए चलाए जा रहे स्कूल: “अलख” के बच्चों एवं उनके माता पिता ने अपनी जांच करवाई।

इस शिविर में डॉक्टर द्वारा श्रवण सम्बंधी समस्याओं, देर से बोलने की समस्या तथा बोलने की समस्या से सम्बंधित समस्याओं की निःशुल्क जांच की गयी तथा उचित चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया। इस शिविर से लगभग 31 बच्चे एवं उनके अभिभावक लाभान्वित हुए। आयोजकों के अनुसार भविष्य में भी विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाएगा तथा सुनने व बोलने से सम्बंधित समस्याओं को प्रारम्भिक अवस्था में पता कर उचित परामर्श प्रदान किया जाएगा। शिविर में संस्था की तरफ से दिव्या पांडे, राम कृपाल वर्मा, डॉ. दीप्ति द्विवेदी एवं प्रवीण कुमार द्विवेदी शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें: कालीचरण खुजराहो से गिरफ्तार

Spread the news