नयी दिल्ली । उच्चतम न्यायालय ने सासंदों और विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामलों की सुनवाई में देरी के लिये आज सीबीआई और प्रवर्तन निदेशलय (ईडी) को फटकार लगायी है। सांसदों और विधायकों के मामलों की जल्द सुनवाई करने के मामले पर आज उच्चतम न्यायालय में सुनवाई हुई। प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना ने कहा कि 15-20 साल से मामले लंबित हैं। ये एजेंसिया कुछ नहीं कर रही हैं। खासतौर से ईडी सिर्फ संपत्ति जब्त कर रही है। यहां तक कि कई मामलों में आरोपपत्र तक दाखिल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि मामलों को ऐसे ही लटका कर न रखें। आरोपपत्र दाखिल करें या बंद करें। मामलों में देरी का कारण भी नहीं बताया गया है। अदालतें पिछले दो साल से महामारी से प्रभावित हैं। वो अपनी पूरी कोशिश कर रही हैं। शीर्ष अदालत ने लंबित मामलों को लेकर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि उच्च न्यायालय ने अधिकतर मामलों में रोक लगा रखी है। जांच एजेंसी क्यों नहीं उच्च न्यायालय से रोक हटाने की मांग करती है या उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटा रही हैं। अदालत ने कहा कि सांसदों और विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों में 10 से 15 साल के लिए आरोपपत्र दाखिल ना करने का कोई कारण नहीं है। केवल सम्पत्ति जब्त करने से कुछ नहीं होगा, जांच लंबित रखने का कोई कारण नहीं है।
सीबीआई और ईडी पर बरसा उच्चतम न्यायालय
Related Posts
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी
UP Police Recruitment Exam Result: उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। चयन परीक्षाओं की शुचिता और…
Pauranik Katha: धृतराष्ट्र, पाण्डु और विदुर के जन्म की कथा
Pauranik Katha: हस्तिनापुर नरेश शान्तनु और रानी सत्यवती के चित्रांगद और विचित्रवीर्य नामक दो पुत्र हुए। शान्तनु का स्वर्गवास चित्रांगद और विचित्रवीर्य के बाल्यकाल में ही हो गया था इसलिये…