Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने अयोध्या दौरे के दूसरे दिन छोटी देवकाली मंदिर (Devkali temple) में पूजन-अर्चन किया। साथ ही संतों से भी मुलाकात की। सीएम ने देश-प्रदेशवासियों के कल्याण व सुख-समृद्धि की कामना की।

रविवार सुबह गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ सबसे पहले मणिराम दास जी की छावनी पहुंचे। यहां महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य के बारे में जाना और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। सीएम ने शनिवार शाम को भी संतों से मुलाकात की थी।

Ayodhya

सीएम ने रविवार को श्री दिगंबर जैन मंदिर बड़ी मूर्ति रायगंज अयोध्या में परम पूज्य ज्ञानमती माताजी से भी मुलाकात की। उनका हालचाल जाना। यहां मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर मुख्यमंत्री ने छोटी देवकाली मंदिर में दर्शन-पूजन किया और देश-प्रदेशवासियों के कल्याण व सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: रामपुर जेल से अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया गया आजम परिवार

इसे भी पढ़ें: जीवन की तीन महत्वपूर्ण शिक्षाएं

Spread the news