प्रतापगढ़‌: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आवाह्न पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी आंदोलन जारी रखा। दूसरे दिन शुक्रवार को आंदोलन में एक्सरे टेक्नीशियन संघ, नर्सेज संघ, डार्क रूम संघ व अन्य संगठनों ने डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के आंदोलन को धार देने के लिए समर्थन देते हुए काला फीता बांधकर कार्य कर विरोध, प्रदर्शन किया।

इस मौके पर कर्मचारियों ने कहा कि यदि असंगत ट्रांसफर पर रोक नहीं लगा तो आंदोलन की मुहिम और तेज की जाएगी,जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। कर्मचारियों ने कहा कि मनमानी ढंग से जो स्थानांतरण किया जा रहा है,संघ उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर डार्क रूम संघ के अनीश अंसारी ने कहा कि शासन की यह हिटलर शाही रवैया कर्मचारी संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एसबी शुक्ला, मंत्री डॉ. राकेश यादव, एक्सरे टेक्नीशियन संघ के अध्यक्ष अखिलेश दूबे, आप्ट्रोमेटिरिस्ट संघ के अध्यक्ष एस के राय, डार्क रूम संघ के अनीश अंसारी सहित आदि शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें: द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुने जाने पर मनाया उत्सव

Spread the news