प्रतापगढ़: 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे देश में गणतंत्र दिवस बहुत धूमधाम से मनाया जा गया। सभी जगह ध्वजारोहण किया गया, वहीं प्रतापगढ़ पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर आयोजित परेड में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डॉ. नितिन बंसल की तरफ से ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई व शांति एवं सद्भावना के प्रतीक स्वरूप आकाश में गुब्बारे छोड़े गये, तत्पश्चात परेड का निरीक्षण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मुख्य अतिथि की तरफ से जनपद प्रतापगढ़ पुलिस के सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को, पुलिस महानिदेशक कार्यालय उप्र लखनऊ द्वारा प्रदत्त मेडल/प्रमाणपत्र से सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिनका विवरण निम्नवत है।

Republic Day 2022 Police Line Parade Ground

पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को किया गया सम्मानित

क्षेत्राधिकारी रानीगंज डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी (सिल्वर मेडल एवं प्रमाण पत्र), क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार पाण्डेय (सिल्वर मेडल एवं प्रमाण पत्र), गंगासागर (सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह शौर्य), राजकुमार सिंह (पुलिस पदक एवं स्क्रोल)। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा जनपद के दो आरक्षी आरक्षी सुमित थाना कन्धई,आरक्षी जगदीश कुमार थाना कन्धई को सराहनीय कार्य के लिए 1,500-1,500 रुपए का नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया और साथ ही जनपद पुलिस के अन्य सहरानीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने उत्तराखंड की टोपी और मणिपुर के गमछे से साधे कई समीकरण

Spread the news