प्रतापगढ़: बीएसएस एकेडमी फुलवारी के प्रांगण में एकेडमी के डायरेक्टर विनोद सिंह ने 73वें गणतंत्र दिवस पर किया झंडारोहण। झंडारोहण के पश्चात विनोद सिंह ने देश के 73वें गणतंत्र दिवस पर संविधान निर्माताओं को याद करते हुए कहा कि आज अगर हम जिस कानून का पालन कर रहे हैं वह इनकी ही देन है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आईटीबीपी सेकंड इन कमेंडिंग इंचार्ज 608 बटालियन हरि सिंह ने तिरंगे की सलामी ली।

आईटीबीपी के जवानों ने गणतंत्र दिवस भारत माता के जयकारे लगाए। वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने देश और संविधान के प्रति अपनी आस्था जताई। उन्होंने कहा कि हमें एक ऐसा भारत बनाना है, जिसको फिर कभी कोई गुलाम न बना पाए, हमें जात पात और धर्म से ऊपर उठ कर एक नए भारत का निर्माण करना है।

इसे भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण कर पुलिस अधिकारियों को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल संध्या यस, प्रत्यूष सिंह, आरपी सिंह, विजय सिंह, नीलम शर्मा, धर्मेन्द्र मौर्य, नीरज विश्वकर्मा, पूजा सिंह, शिल्पा सिंह, कविता शर्मा, मुस्कान केसरवानी आदि लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें: जवानों ने लद्दाख में -40 डिग्री तापमान पर लहराया तिरंगा

Spread the news