Pratapgarh News: इलाहाबाद हाईकोर्ट में द्वारा घोषित ला क्लर्क ट्रेनी परीक्षा परिणाम में नगर से सटे पूरे चकई गांव में रहने वाले अधिवक्ता निशाकांत पांडेय के अधिवक्ता पुत्र दिव्येंदु पांडेय का चयन हुआ है। घोषित परिणाम में 24 वां स्थान हासिल कर प्रथम सूची में नाम दर्ज कराते हुए जिले का गौरव बढ़ाया है। दिव्येंदु इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस के साथ तैयारी भी कर रहे थे।

सफलता से परिजनों में हर्ष का माहौल है। बेटे की सफलता पर अधिवक्ता निशाकांत को कचहरी में साथी अधिवक्ता अलोल गर्ग, लाल बहादुर तिवारी, अभिषेक तिवारी, भरतभूषण तिवारी, जूबाए के पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर तिवारी, जय प्रकाश मिश्र, शिवेश शुक्ल,धीरेन्द्र तिवारी, राहुल शुक्ला आदि ने बधाई दी।

इसे भी पढ़ें: आईएएस दिव्या मित्तल की जगह आंद्रा वामसी होंगे बस्ती के डीएम

इसे भी पढ़ें: बिकरू कांड में 23 दोषियों को 10 साल की सजा

Spread the news