Pratapgarh News: एलायंस क्लब इंटरनेशनल (Alliance Club International) की एक बैठक चिलबिला कार्यालय पर क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर (Alliance Club International) रोशनलाल उमरवैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि माह दिसंबर से भीषण जाड़े की शुरुआत हो जाएगी। गतवर्षों की भांति इस जाड़े में भी गरीब- असहायों को कंबल वितरण के साथ-साथ ठंड से बेजुबान जानवरों को बचाने हेतु बोरे के कोट बनवाकर पहनाया जाएगा।

इस दौरान क्लब के इंटरनेशनल (Alliance Club International) डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि गतवर्ष की भांति क्लब का कंबल वितरण अभियान के तहत रात्रि भ्रमण कर क्लब के पदाधिकारी कंबल का वितरण कर गरीब-असहायों को ठंड से बचाने की कोशिश करेंगे, साथ ही बेजुबान जानवरों को बोरे के कोट पहना कर पशुओं को भीषण ठंड से बचाने का अभियान सभी दानदाताओं के सहयोग से चलाएगा।

इसे भी पढ़ें: सत्येन्द्र जैन का नया वीडियो आया सामने

इस मौके पर दानदाताओं से अभियान में सहयोग की अपील की गई। बैठक में छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद, शिवेश शुक्ला, विवेक कुमार, पूनम गुप्ता, रेखा उमरवैश्य, अर्चना खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल, ज्योति, मेघा आदि रहे।

इसे भी पढ़ें: सब इंस्पेक्टर को धमकाने के आरोप में आसिफ खान गिरफ्तार

Spread the news