LPG Gas Cylinder Price Today: नवंबर की पहली तारीख को सरकार ने गैस अपभोक्ताओं को बड़ी रहत दी है। महीने की शुरुआत में ही लोगों को महंगाई से बड़ी राहत (Inflation) मिली है। एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price) में बड़ी कटौती की गई है, जिसके चलते गैस सिलेंडर 115 रुपए सस्ता हो गया है। हालांकि यह कटौती कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder Price) के दाम में की गई है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के के दाम में कोई कटौती नहीं की गई और यह अपने पुराने रेट पर बना हुआ है।

गौरतलब है कि 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder Price) के दाम में 6 जुलाई के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती (LPG Gas Cylinder Price Today) के बाद से ही चारों महानगरों में गैस के दाम में बदलाव हुआ है। दिल्ली, कोलकता, चेन्नई और मुंबई में एलपीजी सिलेंडर प्राइस आप नीचे जान सकते हैं।

कमर्शियल सिलेंडर के नई प्राइस- (19 किलो) (Commercial Gas Cylinder Price)

• दिल्ली में 115.5 रुपए की कटौती के बाद यह 1859.5 रुपए की जगह 1744 रुपए में मिलेगा सिलेंडर।
• कोलकाता में 113 रुपए की कटौती के बाद यह 1846 रुपए की जगह 1995.50 रुपये हुआ सिलेंडर।
• मुंबई में 115.5 रुपए की कटौती के बाद यह 1844 रुपये की जगह 1696 रुपए हुआ दाम।
• चेन्नई में 116.5 रुपए की कटौती के बाद यह 1893 रुपयए की जगह अब 2009.50 रुपये में मिलेगा सिलेंडर।

घरेलू गैस सिलेंडर का प्राइस- (14.2 किलो)

• दिल्ली- 1053 रुपए
• कोलकता- 1079 रुपए
• मुंबई- 1052.5 रुपए
• चेन्नई- 1068.5 रुपए

इसे भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारी और भू माफिया से हैं परेशान तो यहां करें शिकायत

ज्ञात हो कि देश की गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के रेट निर्धारित करती हैं। IOCL के अनुसार 1 अक्टूबर से एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे हैं। जबकि, 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह अभी भी 6 जुलाई के दाम पर मिल रहा है। बता दें कि 6 जुलाई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

इसे भी पढ़ें: किसान सम्मान निधि से रसोई गैस तक में हो रहे बदलाव

Spread the news