प्रतापगढ़: लायंस क्लब हर्ष द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन नगर के एक होटल में किया गया। इस अवसर पर जनपद के नामचीन कवियों द्वारा एक काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी का संचालन लायन डॉक्टर श्याम शंकर शुक्ल श्याम ने किया। गोष्ठी के प्रारंभ में ही अनूप अनुपम ने अपनी रचना क्या सच है क्या झूंठा जीवन, किसकी मेहरबानी है, उस बूढ़े बरगद से पूछो जिसकी उम्र पुरानी है….से पूरी महफिल में समां बांध दिया।

वरिष्ठ पत्रकार और जनपद के मशहूर कवि राज नारायण शुक्ल राजन ने अपने घर की मैं हूं दुलारी बड़ी, मुझसे मत काम कराया करो… रचना से जमकर तालियां बटोरी। डॉक्टर श्याम जी शुक्ल श्याम ने सैंया भए मतवाला, मैं क्या करूं और जीवन में मेरे तू एक चंद्र की कला, तेरे नाम पर जिया हूं, तू मेरी कोकिला… अपनी रचना से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। लायंस क्लब हर्ष ने इस अवसर पर लायन डॉक्टर श्याम शंकर शुक्ल श्याम, अनूप अनुपम और राज नारायण शुक्ल राजन को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इसे भी पढ़ें: निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में मरीजों का हुआ उपचार

इस मौके पर क्लब के संरक्षक लायन सतीश शर्मा, जोन चेयर पर्सन लायन क्षितिज श्रीवास्तव, प्रसाशक लायन संतोष भगवन, अध्यक्ष लायन राजेश कुमार पाल, सचिव लायन अश्वनी सिंह, कोषाध्यक्ष लायन अमितेद्र श्रीवास्तव, लायन के बी सिंह, लायन आलोक सिंह, लायन अरविंद सिंह, लायन अजय कुमार श्रीवास्तव, अमर नाथ सिंह, रामेश्वर पांडेय, विनय सिंह भोला, केशव पाल, प्रताप सिंह, संदीप श्रीवास्तव, लालजी चौरसिया आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: भारतीय संस्कृति के प्रतिनिधि हैं राम

Spread the news