बस्ती: कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वानगर निवासी राजेश पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल के दुधारू गाय की जहर खाने से मौत हो गई। राजेश ने कोतवाली पुलिस को दिये तहरीर में आरोप लगाया है कि मोहल्ले की ही निवासिनी निशा रानी पत्नी दिवाकर प्रसाद, दिवाकर प्रसाद पुत्र भगौती प्रसाद, गोविन्द पुत्र दयाराम ने रंजिशन उनकी गाय को जहर दे दिया जिससे गत 29 जून को उनके गाय की तड़फ-तड़फ कर मौत हो गई।

पुलिस को दिये तहरीर में राजेश ने कहा है कि उनके गाय की हउदी में बाल्टी में जूठा के साथ जहर मिलाकर डाल दिया गया। मौके से जहर का पैकेट भी बरामद हुआ है। उसी दिन घटना की सूचना 112 नम्बर पर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: प्रधानाचार्य ने प्रबंधक पर लगाया जबरिया हटाने का आरोप

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत गाय का फोटो भी खीचा और गाय का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे दफना दिया गया। राजेश ने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई करने और अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है। राजेश के अनुसार उनकी गाय के मौत के बाद निशा रानी आदि तरह-तरह की धमकियां दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: संबंध बनाने में नाकाम ससुर ने दिया ज़हर

Spread the news