Geofest International-2021 । सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जाॅपलिंग रोड कैम्पस एवं राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) द्वारा आनलाइन आयोजित किये जा रहे पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2021 (Geofest International-2021) में आज देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने न सिर्फ अपने ज्ञान-विज्ञान, रचनात्मक सोच व कलात्मक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया अपितु बड़े ही प्रभावशाली ढंग से पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। रूस (Russia), श्रीलंका (Sri Lanka), नेपाल (Nepal), आयरलैण्ड (Ireland), स्विटजरलैण्ड (Switzerland) एवं भारत (India) के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं के माध्यम से सामाजिक सरोकारों को व्यक्त करते हुए स्पष्ट किया कि हमारी सोच केवल अपने देश तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए बल्कि विश्वव्यापी होनी चाहिए।
यह भी पढ़े- सीएमएस छात्रा चयनित
Geo Quiz
प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया
जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2021 (Geofest International-2021) में प्रतियोगिताओं की शुरूआत जूनियर वर्ग की जियोक्विज से हुई। प्रारम्भिक राउण्ड के उपरान्त फाइनल राउण्ड में 10 छात्र टीमों ने प्रतिभाग किया। छात्र टीमों ने बिजली की गति से प्रश्नों के जवाब देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन व ज्ञानवर्धन किया। प्रतियोगिता के आडियो-विजुअल राउण्ड हेतु दर्शकों में भरपूर उत्साह व रोमांच देखने को मिला। जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता के उपरान्त सीनियर वर्ग के क्विज प्रतियोगिता में भी छात्रों का जोरदार उत्साह देखने को मिला और छात्रों के ज्ञान-विज्ञान व वैश्विक सोच को सभी ने खूब सराहा।
यह भी पढ़ेभावी पीढ़ी को तैयार करना आवश्यक
जियो डिजाइन (थ्री डी माॅडल मेकिंग) प्रतियोगिता भी बेहद आकर्षक रही। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के छात्रों ने एक से बढ़कर एक समाजोपयोगी विज्ञान माडल्स बनाकर अपनी रचनात्मकता व सृजनात्मक क्षमता का लोहा मनवाया। रीविजिट योर हेरिटेज थीम पर आधारित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने सिकुड़ते जलस्रोत, लाइफ स्टाइल एवं परम्पराओं में ठहराव, भू-आकृतियों में बदलाव एवं नेचर-फ्रेण्डली अवधारणाओं को बढ़ावा देने वाले थ्री-डी माडल्स बनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। CMS के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड बड़ी ही सफलतापूर्वक अपने समापन की ओर बढ़ रहा है।
Spread the news