लखनऊ। सिटी मान्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (CMS Gomti Nagar) प्रथम कैम्पस को उत्तर प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ को-एड स्कूल के खिताब से नवाजा गया है एवं इस उपलब्धि हेतु CMS Gomti Nagar की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त को एक भव्य समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह शैक्षिक पत्रिका ‘एजुकेशन वर्ल्ड ’ के तत्वावधान में गुरूग्राम, हरियाणा के लीला एम्बियन्स होटल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या मंजीत बत्रा एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या संगीता बनर्जी भी उपस्थित थीं। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस उपलब्धि का सम्पूर्ण श्रेय विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं कर्तव्यनिष्ठ व विद्वान शिक्षकों को दिया है। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने भी विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी है।
यह भी पढे- छात्रों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि एजुकेशन वर्ल्ड  इण्डिया स्कूल रैंकिंग 2020-21 के अन्तर्गत देश भर के कुल 1928 टाॅप ‘को-एड डे स्कूलों’ के आकलन में सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस ने ऐकेडमिक रेप्यूटेशन, कम्पीटेन्स आफ फैकल्टी, करीकुलम एण्ड पेडागाॅजी, लीडरशिप मैनेजमेन्ट, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कम्युनिटी सर्विस, आनलाइन एजूकेशन आदि विभिन्न मानकों पर खरा उतरते हुए कुल 1550 अंको में से सर्वाधिक 1267 अंक अर्जित कर लखनऊ का एवं उत्तर प्रदेश का सबसे बेहतरीन ‘को-एड डे स्कूल’ कहलाने का गौरव प्राप्त किया है। इसके अलावा, सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस को 11वीं रैंक, सी.एम.एस. अलीगंज कैम्पस को 13वीं रैंक एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) को 14वीं रैंक हासिल हुई है। प्रतिवर्ष होने वाले आल इण्डिया स्कूल रैंकिंग में CMS ने यह सम्मान अर्जित किया है। यह रैंकिंग स्टेकहोल्डर्स के विचारों एवं दिल्ली की प्रतिष्ठित मार्केट रिसर्च एवं ओपिनियन पोल कम्पनी ‘सी-फोर’ के सर्वेक्षण पर आधारित है। इस वर्ष के सर्वेक्षण में देश भर के शैक्षिक क्षेत्र से जुड़े 11,000 से अधिक लोगों, जिनमें अभिभावक, शिक्षक, प्रधानाचार्य, शिक्षाविद् व सीनियर छात्र आदि शामिल हैं, के साक्षात्कार के उपरान्त उनके विचारों को सर्वेक्षण में समाहित किया गया है।
Spread the news