लखनऊ। सीएमएस गोमती नगर (CMS Gomti Nagar) ने एजुकेशन वर्ल्ड इण्डिया स्कूल रैंकिंग-2020-21 में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का नम्बर 1 स्कूल होने का गौरव प्राप्त किया है। देश भर के कुल 1928 टॉप ‘को-एड डे स्कूलों’ के आकलन में सीएमएस गोमती नगर (CMS Gomti Nagar) ने विभिन्न मानकों पर कुल 1550 अंको में से सर्वाधिक 1267 अंक अर्जित कर सर्वश्रेष्ठ ‘को-एड डे स्कूल’ चुना गया है। देश भर के स्कूलों की यह रैंकिंग शैक्षिक पत्रिका ‘एजूकेशन वर्ल्ड’ के नवम्बर अंक में प्रकाशित की गई है।
यह भी पढ़े- प्रतिभागी छात्रों ने छोड़ी छाप
सीएमएस ने गोमती नगर राष्ट्रीय स्तर पर 33वाँ स्थान अर्जित किया
इसके अलावा सीएमएस कानपुर रोड (CMS Kanpur road) कैम्पस को 11वीं रैंक, सी.एम.एस. अलीगंज (CMS Aliganj) कैम्पस को 13वीं रैंक एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) को 14वीं रैंक हासिल हुई है। इस प्रकार सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस ने देश के टॉप 1928 ‘को-एड स्कूलों’ में उत्तर प्रदेश में प्रथम एवं राष्ट्रीय स्तर पर 33वाँ स्थान अर्जित किया है अर्थात इस विद्यालय ने देश के मात्र 1.7 प्रतिशत टॉप ‘को-एड स्कूलों’ में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। ‘एजूकेशन वर्ल्ड’ पत्रिका भारत की एक प्रतिष्ठित शैक्षिक पत्रिका है, जो प्रतिवर्ष ऑल इण्डिया स्कूल रैंकिंग प्रकाशित करती है। यह रैंकिंग स्टेकहोल्डर्स के विचारों एवं दिल्ली की प्रतिष्ठित मार्केट रिसर्च एवं ओपिनियन पोल कम्पनी ‘सी-फोर’ के सर्वेक्षण पर आधारित है।
यह भी पढ़े- CMS ने वन्यजीवों के सहायतार्थ सहयोग राशि दान दी
इस वर्ष, देश भर के टॉप स्कूलों को 14 मानकों पर आंका गया, जिनमें ऐकेडमिक रेप्यूटेशन, कम्पीटेन्स ऑफ फैकल्टी, करीकुलम एण्ड पेडागॉजी, लीडरशिप मैनेजमेन्ट, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कम्युनिटी सर्विस, ऑनलाइन एजूकेशन आदि प्रमुख हैं। शैक्षिक क्षेत्र में एजूकेशन वर्ल्ड पत्रिका के सर्वेक्षण को बहुत ही विश्वसनीय माना जाता है, जो कि विश्व का सबसे बड़ा एवं सबसे गहन अध्ययन वाला सर्वेक्षण है। इस वर्ष के सर्वेक्षण में देश भर के शैक्षिक क्षेत्र से जुड़े 11,000 से अधिक लोगों, जिनमें अभिभावक, शिक्षक, प्रधानाचार्य, शिक्षाविद् व सीनियर छात्र आदि शामिल हैं, के साक्षात्कार के उपरान्त उनके विचारों को सर्वेक्षण में समाहित किया गया है।
Spread the news