लखनऊ। City Montessori School (CMS) ने वन्यजीवों के सहायतार्थ एक लाख रूपये की सहयोग राशि दान स्वरूप भेंट की है। City Montessori School (CMS) की संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने वन्यजीवों को समर्पित अग्रणी संस्था एनीमल आश्रम (Animal Ashram) के प्रेसीडेन्ट कमल शर्मा को एक लाख रूपये का चेक भेंट किया। City Montessori School (CMS) के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा (Hari Om Sharma) ने बताया कि बीते वर्षों में भी City Montessori School (CMS) विभिन्न सामाजिक कार्यों व जीव-जन्तुओं हेतु समय-समय पर समुचित सहयोग राशि भेंट करता रहा है। इसी कड़ी में CMS ने यह सहयोग राशि एनीमल आश्रम को प्रदान की है, जो जीव-जन्तुओं की देखभाल, पालन-पोषण एवं घायल व बीमार पशुओं की चिकित्सा आदि पर व्यय की जायेगी।
यह भी पढ़े- बाल मेले में मुस्कुराया बचपन
सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा CMS
शर्मा ने बताया कि CMS जहाँ एक ओर शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है तो वहीं दूसरी ओर सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। CMS का मानना है कि सामाजिक कार्य व समाज सेवा भी शिक्षा का ही एक अभिन्न अंग है। यही कारण है कि CMS अपने छात्रों को वन्यजीव संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण व सामाजिक जागरूकता विभिन्न कार्यक्रमों में बढ-चढ़ कर प्रतिभाग हेतु प्रोत्साहित करता है, जिससे सी.एम.एस. छात्र प्रकृति प्रदत्त संसाधनों के संरक्षण के प्रति जागरूक हो सकें और समाज में अपनी रचनात्मक भूमिका निभा सकें।
Spread the news