Basti: मीडिया दस्तक न्यूज नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड (Media Dastak News Network Private Limited) का 9वां स्थापना दिवस गांधीनगर स्थित एक होटल में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पत्रकारिता, शिक्षा, चिकित्सा, समाजसेवा तथा स्पोर्ट्स के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रहे 47 लोगों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने मौजूदा परिवेश में डिजिटल मीडिया के महत्व को स्वीकार करते हुये मीडिया दस्तक (Media Dastak) के प्रयासों की सराहना की। कवियित्री शिवा त्रिपाठी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम को दिशा दी। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव डा. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा, निष्पक्ष पत्रकारिता स्वस्थ लोकतंत्र का प्राणवायु है। पत्रकारों को चाहिये कि वे किसी प्रकार का दबाव स्वीकार न करंत और हमेशा सच के साथ खड़े रहें।

उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल मीडिया (Media Dastak) ने देशभर में स्वतंत्र पत्रकारिता का अहसास कराया है। उन्होंने मीडिया दस्तक के 1 करोड़ विजिटर पूरे होने पर पूरी टीम को बधाइयां व शुभकामनायें देते हुये गुणवत्ता कायम रखने की अपील की। मीडिया दस्तक परिवार की ओर से अतिथियों का अंग वस्त्र, सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष डा. विनोद कुमार उपाध्याय के कार्यक्रम संचालन को दर्शकों ने सराहा।

Basti

रिदम एकेडमी एवं डा. श्रेया संगीत संस्थान की डायरेक्टर डा. श्रेया ने कहा कि बगैर मीडिया के सहयोग के किसी का दायरा बड़ा नहीं हो सकता। बड़े लक्ष्य को लेकर कार्य करना है, तो मीडिया का योगदान किसी के लिये मील का पत्थर साबित हो सकता है। उन्होंने कहा, बस्ती जनपद में मिले न्याय व आशीर्वाद को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इससे पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र नाथ तिवारी, डा. अनिल कुमार मौर्य, उमाशंकर पटवा, अवधेश कुमार त्रिपाठी, मीडिया दस्तक के संपादक अशोक श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, प्रतिमा श्रीवास्तव, अपराजिता सिन्हा आदि ने सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मीडिया दस्तक की ओर से 32 पेज की एक मल्टीकलर स्मारिका का विमोचन भी किया गया। राजेन्द्र नाथ तिवारी ने कहा, मीडिया दस्तक अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है। देश विदेश में इसके अनगिनत फालोअर हैं, जो निरन्तर निष्पक्ष व बेबाक पत्रकारिता को ताकत दे रहे हैं।

Basti

उमाशंकर पटवा, अवधेश कुमार त्रिपाठी एवं डा. अनिल कुमार मौर्य ने मीडिया दस्तक टीम की सराहना करते हुये कहा, निरन्तर प्रयास, निष्पक्षता तथा समाचारों की गुणवत्ता का नतीजा है आज देश, विदेश में मीडिया दस्तक के 1 करोड़ से ज्यादा दर्शक हो चुके हैं। यहां तक का सफर तय करने के लिये मेहनत, लगन, धैर्य के साथ साथ आलोचनाओं का सहन करने की शक्ति होनी चाहिये। वरिष्ठ पत्रकार जयंत कुमार मिश्रा ने कहा डिजिटल मीडिया के जमाने में मीडिया दस्तक न्यूज ने बस्ती जनपद को एक नई पहचान दिया है। समारोह को वरिष्ठ पत्रकार केडी मिश्रा, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, एलके पाण्डेय, राजकुमार पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ज्ञानू, संजय द्विवेदी, सरदार जगबीर सिंह, अभयदेव शुक्ला, डा. एसके सिंह, मयंक श्रीवास्तव, अरुणेश श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, प्रभुप्रीत सिंह, मजहर आजाद, महेन्द्र तिवारी, डा. रामकृष्ण लाल जगमग, डा. वीके वर्मा, जेपी तिवारी आदि ने सम्बोधित किया।

Basti

इनका हुआ सम्मान

मीडिया दस्तक परिवार द्वारा डा. वीके वर्मा, डा. संगीता यादव, डा. शिवप्रसाद, डा. अजीत श्रीवास्तव ‘राज’, नीलम मौर्य, स्वाती गौड़, हिना खातून, समाजसेवा के क्षेत्र में साथी हाथ बढ़ाना टीम, जितेन्द्र चौधरी, एडवोकेट, सुशान्त पाण्डेय, इंजी. श्यामलाल चौधरी, डा. सुनील चौधरी, अनिल श्रीवास्तव, डा. शिवा त्रिपाठी, संदीप गोयल, जय प्रकाश उपाध्याय, विनोद त्रिपाठी, जीशान हैदर रिज़वी, रितिक कुमार, अनुराग श्रीवास्तव, महेन्द्र तिवारी, दिनेश कुमार पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, एसपी श्रीवास्तव, अनूप बरनवाल, अनिल श्रीवास्तव, बीपी लहरी, मुन्ना लाल, अब्दुल कलाम, संजय कुमार यादव, रामबृज, कुंदन शर्मा, राजेश कुमार साहू आदि को उनके योगदान के लिये सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि में सपा जारी करेगी लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट!

कार्यक्रम में दिनेश श्रीवास्तव, राजेश चित्रगुप्त, आनंद राजपाल, रेखा चित्रगुप्त, अविनाश श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, अनिल पाण्डेय, सुधांशु मिश्रा, मुकेश कुमार शुक्ला, राजन चौधरी, विजय कुमार द्विवेदी, अवधेश सिंह, मंजू पाण्डेय, केके श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, अथर्व श्रीवास्तव, विनोद जायसवाल, कमाल अहमद, राकेश तिवारी, राजेन्द्र उपाध्याय, अजय श्रीवास्तव, परवेज आलम, आलम भाई, डा. अनीता मौर्य, मो. रफीक खां, कुलदीप सिंह, रामभवन शुक्ल, अरुण कुमार देवेन्द्र पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, बाबूराम सिंह एडवोकेट, प्रमोद ओझा, शौकत अली नन्हू, अलीम अख्तर, सूर्यमणि पाण्डेय, किशन के. गोयल, प्रतिभ गोयल, अनिल श्रीवास्तव भेलखा, राधेश्याम चौधरी, बबलू, राधेश्याम चौधरी, कपीश मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, सीपी शर्मा आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें: सरकार और प्रशासन का समर्थन हो तो महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं

Spread the news