लखनऊ। शिया पी.जी. कालेज लखनऊ ने आज से शुरू हुए खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर इंटर कालेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में शानदार खेल दिखाते हुए इस्लामिया डिग्री कालेज को 116 रनो से पराजित कर दिया। मैच का उद्घाटन प्रो. अवधेश त्रिपाठी, डीन, सीडीसी, लखनऊ विश्वविद्यालय ने फीता काटकर किया। प्रो. त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय करते हुए उन्हें खेल के मायने समझाया। उन्होंने कहा कि खेल हमें जीवन में हमेशा संघर्ष और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहते हैं।

यह भी पढ़ें-एक दूजे के हुए बुमराह-संजना, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर

Shia
116 रनों के विशाल अंतर से दर्ज की जीत
उद्घाटन मैच में शिया पी.जी. की तरफ से निखिल सिंह ने सर्वाधिक 61 रन बनाये, जिसकी बदौलत शिया पी.जी. ने तीन विकेट खोकर पूरे 20 ओवर में 169 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में इस्लामियां की पूरी टीम मात्र 15.5 ओवर में 53 ही बना सकी। शिया पी.जी. की तरफ से हसन अख्तर ने 31 रन देकर तीन विकेट लिया, जिसके चलते उन्हें मैन आफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा लीग मैच जेएनपीजी कालेज और शिया रेड के बीच खेला गया जिसमें जेएनपीजी कालेज ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 153 रन बनाए। जवाब में उतरी शिया रेड की टीम मात्र 85 रन ही बना सकी। इस तरह से जेएनपीजी की टीम नें 39 रनों से शिया रेड को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें-Ind vs Eng : T20 Series टीम इंडिया ने इंग्लैड पर किया पलटवार, 7 विकेट से दर्ज की जीत


चार दिनों तक चलेगा टूर्नामेंट
खेल निदेशक डाॅ. जय सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट चार दिनों तक चलेगा। 15 और 16 मार्च को लीग मैचों का आयोजन होगा। लीग मैचों के विजेताओं के मध्य 17 मार्च को सेमीफाइनल खेला जायेगा तथा 18 मार्च को सेमीफाइनल के विजेताओं के मध्य फाइनल मैच का आयोजन किया जायेगा। टूर्नामेंट में शिया पी.जी., इस्लामिया, लविवि, एसआरएम, केकेसी, केकेवी, मुमताज और शिया रेड की टीमें प्रतिभाग कर रही है। 18 मार्च को अपरान्ह 2.00 बजे से पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. मोहम्मद मियां, खेल निदेशक डाॅ. जय सिंह, डाॅ. प्रदीप शर्मा, निदेशक, एससीडीआरसी, डाॅ. एम.के. शुक्ला, डाॅ. अरमान तकवी, डाॅ. असद मिर्जा, डाॅ. आशीष राय आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Spread the news