UP Shikshak Bharti: 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में हुई विसंगति को दूर किये जाने के बाद भी नियुक्ति पाने से वंचित अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर है। जिनमें से रविवार सुबह तीन अभ्यर्थी बृजभान पटेल, हर्ष पटेल, कुलदीप शर्मा, की तबीयत खराब हो गई है। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। हर्ष पटेल की तबीयत ज्यादा खराब है उनको दो इंजेक्शन देकर ग्लूकोज लगाया गया हैं।

नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल का आज (रविवार) सातवां दिन है सुबह तीन अभ्यर्थियों को कमजोरी के कारण चक्कर आने लगा तीनों को चलने फिरने ने समस्या हो रही हैं। धरनास्थल ईको गार्डन में मौजूद उनके अन्य साथियों ने एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें लोक बंधु अस्पताल में भर्ती करया हैं। सभी उपचाराधीन हैं। अन्य दो अभ्यर्थी अभी भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

इसे भी पढ़ें: BHU की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के तीनों आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती में नियुक्ति से वंछित अभ्यर्थी भर्ती की मांग को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं भूख हड़ताल की वजह से अब उनका स्वास्थ्य खराब होने लगा है। फिलहाल बीमार तीनों अभ्यर्थियों का उपचार चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार में साकेत सदन के दिन बहुरे

Spread the news