UP Board Result 2024:यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने प्रयागराज में स्थित बोर्ड के मुख्यालय से नतीजों की घोषणा की। इस वर्ष यूपी बोर्ड की दसवीं क्लास की परीक्षा में 89.55 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जबकि 12वीं में 82.60 फीसदी बच्चे सफल हुए हैं। परीक्षा परिणाम आते ही लाखों छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है। यूपी बोर्ड को रिजल्ट आते ही इसकी वेबसाइट ठीक तरह से काम करना बंद कर दिया है। ऐसे में अगर इंटरनेट सहीं से काम नहीं कर रहा तो आप एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट जान सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए पहले एसएमएस वाले ऑप्शन में जाएं और फिर वहां UP12Roll Number या UP10Roll Number टाइप करें। इसे टाइप करने के बाद इस एसएमएस को 56263 पर भेज दें। थोड़ी देर में रिजल्ट आपके मोबाइल में आ जाएगा।

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हाई स्कूल में लड़कियों ने लड़कों को एकबार पीछे छोड़ दिया है। इसबार पास लड़कियों को प्रतिशत 93.40% व लड़कों का 86.05% है।

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल (UPBoardResult10th) और इंटरमीडिएट (UPBoardResult12th) की परीक्षा 22 फरवरी, 2024 से शुरू हुई थी और 9 मार्च को समाप्त हुई थी। वहीं इस बार यूपी बोर्ड 2024 की मूल्यांकन प्रक्रिया सबसे कम महज 12 कार्यदिवसों में संपन्न किया गया है। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की मूल्यांकन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च को समाप्त हुई थी। इस दौरान पहली बार मुख्यालय में स्थापित कमांड एंड कंट्रोल रूम द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों एवं स्ट्रांग रूम की 24×7 निगरानी की गई।

इसे भी पढ़ें: गौ भक्त राजर्षि दिलीप, जिन्होंने सिंह को सौंप दिया शरीर

बता दें कि यूपी बोर्ड देश में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी संख्या वाला बोर्ड है। इस बार यहां 55 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्टर कराया था। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से आयोजित की गई थी, जो 9 मार्च, 2024 को समाप्त हुई थी। इस बार कुल 55,25,308 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्टर किया था, जिनमें 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 29,47,311 और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए 25,77,997 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

इसे भी पढ़ें: हीमोफीलिया एक जन्मजात आनुवंशिक बीमारी

Spread the news