लोगों को सावधान करने वालीं दो एक्ट्रेस लाखों की लूट में गिरफ्तार

0
320
two actresses arrested

मुंबई: टीवी शो क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अपराधों के प्रति सतर्क करने वाली दो अभिनेत्रियों को लाखों रुपए की चोरी में गिरफ्तार किया गया है। मुंबई में टीवी सीरियल में काम करने वाली दो महिलाओं को आरे कॉलोनी के निकट पेइंग गेस्ट के पास से 3.28 रुपए चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि ये दोनों महिलाएं सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल में बतौर एक्टर काम करने वाली हैं। इस शो के माध्यम से ये लोगों को चोरी, ठगी व अन्य आपराधिक घटनाओं से लोगों को जागरूक करती थीं। वहीं अब इनकी गिरफ्तारी पर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसे लोग भी अपराध में शामिल हो सकते हैं, जो शो के माध्यम से दूसरे को जागरूकर करने का काम करते हैं।

इसे भी पढ़ें: सपा नेता उम्मेद पहलवान की तलाश, दंगा भड़काने की कोशिश का आरोप

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोनों महिलाओं से पूछताछ जारी है। पुलिस को उनके पास से 50,000 रुपए नकद बरामद हुए हैं। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी ज्यादा कुछ बता पाने से इनकार किया है।

इसे भी पढ़ें: बीजेपी नेता की रहस्यमय मौत

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें