Rashmika Mandanna Deepfake Case: बॉलीवुड अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के डीपफेक वीडियो बनाने के मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 10 नवंबर को एफआईआर दर्ज की थी। बताया जा रहा है गिरफ्तार आरोपी पर साइबर से संबंधित पहले भी कई मामलों दर्ज हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का उसी ने डीनफेक वीडियो बनाया था। आरोपी पर एक वृद्ध महिला को डिजिटल रूप से बंधक बनाने का भी आरोप है।

https://twitter.com/pooja99sharma/status/1721509617963020567?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1721509617963020567%7Ctwgr%5Ee210970ef4591ebcaa0b9044393fd69e5da44382%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnewschuski.com%2Frashmika-mandanna-deepfake-controversy-artificial-intelligence%2F

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आईएफएसओ यूनिट के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की डीपफेक प्रोफाइल के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस इस मामले में लगातार जांच कर रही है। जांच में पता चला कि बॉलीवुड अभिनेत्री का वीडियो डिजिटल रूप से परिवर्तित कर ऑनलाइन साझा किया गया था।

गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का 6 नवंबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस वीडियो में रश्मिका मंदाना लिफ्ट में काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही थीं। वीडियो वायरल होने के बाद रश्मिका मंदाना ने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पहले चार लोगों को पकड़ा था। लेकिन अब पुलिस ने पांचवें और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें: डीपफेक वीडियो वायरल होने पर रश्मिका ने मांगी साइबर पुलिस से मदद

डीपफेक वीडियो क्या है?

गौरतलब है कि डीपफेक एक तरह का सिंथेटिक मीडिया है। इसमें एआई के सहयोग से किसी फोटो या वीडियो को किसी और के चेहरे से मॉर्फ किया जा सकता है। फिलहाल रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वारल होने के बाद अमिताभ बच्चन समेत कई दिग्गज हस्तियों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना के बाद कैटरीना भी हुईं डीपफेक का शिकार

Spread the news