लखनऊ: विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर राज्य संग्रहालय लखनऊ की ओर से उत्तर प्रदेश के स्मारक एवं पर्यटन स्थल विषयक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को सीनियर व जूनियर दो वर्गों में बंटा गया था। प्रतिभागियों ने वाराणसी के घाटों, मंदिरों और लखनऊ के स्मारकों के सुन्दर चित्रों का सृजन किया निर्णायक मण्डल की सदस्य रात्री शिखा पाण्डेय, संजय कुमार तथा सभी अभिलाषा सिंह द्वारा चयनित शिवाको संग्रहालय द्वारा पुरस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।

World Tourism Day

सीनियर वर्ग में गोगल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज की प्रीति चौधरी को प्रथम आर्ट कालेज की आयुषी जयराज को द्वितीय व प्रीतिलता को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके आहता प्रजापति, बियाशी सिंह, कृष्णाशी पाण्डेय, श्रवण मण्डल व साधना राजपूत को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।

World Tourism Day

जूनियर वर्ग से भारतीय बालिका विद्यालय इण्टर कॉलेज की कोमल गौर को प्रथम, मोनी कश्यप को द्वितीय, सहाय सिंह बालिका इण्टर कॉलेज की महक कश्यप को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। जूनियर वर्ग से अनुष्का शर्मा, चित्रा दयाल, अनीशा कुमारी, स्वालिहा व स्नेहा सिंह को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।

World Tourism Day

उक्त अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए भारतीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या रीता टण्डन ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा कि सभी ने सराहनीय प्रयास किया।

World Tourism Day

संग्रहालय के निर्देशक डॉ. आनन्द कुमार सिंह ने सभी सफल प्रतिभागियों को शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि कोरोना ने संग्रहालय व विद्यालयों के मध्य दूरी उत्पन्न कर दी थी, आज बहुत दिनों के बाद संग्रहालय में बच्चों को देखकर सुखद आनन्द की अनुभूति हुई है। उन्होंने सभी गुरुजनों, पत्रकार बंधुओं तथा संग्रहालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति सफल आयोजन हेतु आभार ज्ञापित किया।

उक्त अवसर पर अल शाज फातमी, मीनाक्षी खेमका, डॉ. विनय कुमार सिंह, धनन्जय कुमार राय, ज्ञान चन्द्र गौड़, शारदा प्रसाद त्रिपाठी, मनोजनी देवी, शालिनी श्रीवास्तव, शशिकला राय व श्रवण कुमार आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें: पहाड़ा के प्रतिभागियों को किया सम्मानित

Spread the news