IPL 2021 PlayOff : आईपीएल 2021 के पहले क्वालिफायर मैच (IPL 2021 PlayOff) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 4 विकेट से हराकर 9वीं बार फाइनल में जगह बना ली। इस जीत के साथ ही CSK ने DC से लीग मैचों में मिली हार का बदला भी ले लिया। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने टाॅस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स (DC) को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दिल्ली ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने दो गेंद शेष रहते ही मुकाबला जीत लिया। CSK के कप्तान धोनी ने विजयी चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। दिल्ली के पास अभी भी एक और मौका है, उसे RCB और KKR के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच के विजेता से भिड़ना होगा।
What a game of cricket that was! #CSK, they are now in Friday's Final of #VIVOIPL pic.twitter.com/eiDV9Bwjm8
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2021