नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर दुनिया के अन्य देशों के साथ भारत को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। राहत की बात यह है कि भारत में संक्रमण की लहर अब थमती नजर आ रही है। देश में पॉजिटिविटी रेट लगातार घटते हुए आठ प्रतिशत के नीचे आ गया है। जिसे ओर नीचे लाने का प्रयास जारी है। कोरोनावायरस (Coronavirus) की वर्तमान स्थिति पर अगर नजर दौड़ाएं तो संक्रमितों की तुलना में भारत से आगे अमेरिका है। अमेरिका में कुल संक्रमितों की संख्या 34,043,068 है, जबकि भारत में 2,78,94,800 लोग अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं भारत के बाद तीसरे नंबर पर ब्राजील है जहां 16,515,120 लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

टॉप पांच देशों में कोरोना की स्थिति

दुनिया- 17,00,44,172
अमेरिका- 34,043,068
भारत- 2,78,94,800
ब्राजील- 16,515,120
फ्रांस- 5,666,113
टर्की- 5,242,911

इसे भी पढ़ें: कोविड काल में हिंदी पत्रकारिता का महत्व विषय पर संगोष्ठी

इसी तरह कोरोना के मौत के मामले में भारत का नाम तीसरे नंबर पर है, इस महामारी से अभी तक सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं। कोरोना के संक्रमण के चलते अमेरिका में 609,544 लोगों की असमय मौत हुई है। इसी के साथ ही अमेरिका के बाद ब्राजील में 462,092 लोगों की कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते मौत हुई है। वहीं मौत के मामले में तीसरे नंबर पर भारत है, यहां अभी तक कुल 3 लाख 25 हजार 972 लोगों को संक्रमण के चलते जान गई है।

टॉप पांच देशों में संक्रमण से हुई मौत की स्थिति

दुनिया- 3,556,583
अमेरिका- 609,544
ब्राजील- 462,092
भारत- 3,25, 972
मेक्सिको- 223,507
ब्रिटेन- 127,781

फिलहाल कोरोना के एक्टिव मामले में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है। मतलब भारत ऐसा दूसरा देश है जहां अभी भी सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले हैं और मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है। ऐसे में यहां अभी और एतिहात बरतने की जरूरत है। क्योंकि ये आंकड़े सरकारी हैं, क्योंकि यहां कई ऐसे लोगों की भी जान गई है, जिनका न तो जांच हो पाई और नहीं इलाज। ऐसे लोग की इलाज के अभाव में मौत तो हुई ही, लेकिन सरकारी आंकड़े भी उन्हें मृतक मानने के तैयार नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित का शव राप्ती नदी में फेंका, वीडियो वायरल

Spread the news