Gonda News: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एंबुलेंस निरंतर अपनी सेवा से आपातकालीन सेवा एवं गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को बचाता आ रहा है। इसी क्रम में जनपद गोंडा के ब्लॉक क्षेत्र झांझरी अंतर्गत ग्राम लोहारण पुरवा 30 वर्षीय प्रीति पत्नी राधे श्याम को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसपर एम्बुलेंस हेतु 108 पर कंट्रोल रूम फोन किया गया।

वहीं कुछ मिनटों UP32EG0092 डिस्टिक हॉस्पिटल गोंडा लोकेशन की एम्बुलेंस उनके घर पहुंची और प्रसूता को लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली कुछ ही दूरी पर महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसपर 108 एम्बुलेंस के एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ओमप्रकाश गौतम व पायलट जयसिंह यादव द्वारा एम्बुलेंस सड़क के किनारे खड़ा करके पुष्पा आशा के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया गया।

इसे भी पढ़ें: सीएम योगी ने किया 41वें रामायण मेले का उद्घाटन

इसके उपरांत इनको नजदीकी महिला अस्पताल गोंडा में भर्ती करवाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया। तदुपरांत एम्बुलेंस ईएमटी ओमप्रकाश गौतम ने इसकी सूचना 108/102 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी जितेंद्र त्रिपाठी एवं प्रोग्राम मैनेजर संजय कुमार पांडे को सूचना दिया गया।

रिपोर्ट- आवेश अंसारी

इसे भी पढ़ें: बागी बने भाजपा के लिए सिरदर्द, हल निकालने में जुटे दिग्गज

Spread the news